Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ मंडल बना ओवरआल चैंपियन

    लखनऊ मंडल बना ओवरआल चैंपियन

    • प्रथम प्रदेशीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता   

     लखनऊ। मेजबान लखनऊ मंडल ने प्रथम प्रदेशीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। चौक स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप में वाराणसी मंडल उपविजेता रहा।

    दूसरी ओर विभिन्न वर्गो में अंडर-14 बालक वर्ग में लखनऊ विजेता, प्रयागराज उपविजेता, अंडर-14 बालिका में लखनऊ विजेता व मेरठ उपविजेता, अंडर-17 बालक में लखनऊ विजेता व आगरा उपविजेता, अंडर-17 बालिका में वाराणसी विजेता व लखनऊ उपविजेता, अंडर-19 बालक में लखनऊ विजेता, आगरा उपविजेता और अंडर-19 बालिका में वाराणसी विजेता व लखनऊ उपविजेता रहे। समापन समाँरोह में मुख्य अतिथि भगवती सिंह ( प्राचार्य राज्य क्रीड़ा संस्थान अयोध्या/ संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ) ने पुरस्कार बांटे।

    इस अवसर पर संयोजक जिला विद्यालय लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय व जय शंकर श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य, राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कॉलेज लखनऊ) सहित जिले के शारीरिक शिक्षक अनिल वर्मा (मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी), वेद प्रकाश यादव (जिला सचिव), जसपाल सिंह (संयोजक) , अमरजीत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी , अंकुर पांडेय , आलोक भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे।

    पांच फ़रवरी को अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में लखनऊ से मानसी मिश्र, निकिता गिरि, प्राची जायसवाल, इशिता, आयुष, यश सिंह, मेरठ से अंशिका पटेल, वंशिका, मुरादाबाद से सृष्टि रस्तोगी, वैभव, वाराणसी से अंशिका त्रिपाठी, आयुष पटेल, प्रयागराज से तेजस्वी सोनी, विकास कुमार यादव, नरेंद्र श्रीवास्तव, आगरा से नितिन कुमार, पंकज कुमार, आजमगढ़ से आयुष सिंह और अयोध्या से प्रशांत विक्रम प्रभाकर ने स्वर्ण जीते।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular