अशोक सिंह
लखनऊ। नगराम पुलिस द्वारा लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त एक युवक को इंदिरा नहर समेसी पुल के पास से 02 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्त मे आए युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
प्रभारी निरीक्षक नगराम हेमंत कुमार राघव ने बताया कि गुरुवार देर शाम वह उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव अमित वंशल आरक्षी राकेश कुमार मिश्रा व श्रवण कुमार के साथ क्षेत्र गस्त पर थे । नहर पटरी के रास्ते सलेमपुर अचाका रेगुलेटर की तरफ जा रहे थे । इंदिरा नहर समेसी पुल से कुछ दूर आगे पहुंचे ही थे कि हाथ मे थैला लिए सामने पैदल जा रहा एक युवक एकाएक पुलिस देख हड़बड़ा कर नहर पटरी से नीचे उतर कर भागने लगा शक होने पर टीम में शामिल पुलिस बल द्वारा घेर कर दबोच लिया गया ।
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके थैले के अंदर अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामद गांजे की तौल कराई गयी तो उसका वजन दो किलो ग्राम निकला । पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम समेसी का मजरा शुकुलवा गांव निवासी राकेश पाल का लड़का कुलदीप कुमार बताया । उसने बताया कि वह आस पास के गावों के लोगों को गांजा बेचकर अपना खर्च चलाता है ।
इसके पूर्व सन् 2021 में कुलदीप कुमार गांजा तस्करी में निगोहां थाने से जेल भेजा जा चुका है अवैध गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी युवक कुलदीप कुमार को थाने लाया गया जहां उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।