Saturday, October 5, 2024
More
    Homeक्राइमशादी से लौट रहे युवक की हत्या, चचेरे भाई को किया मरणासन्न

    शादी से लौट रहे युवक की हत्या, चचेरे भाई को किया मरणासन्न

    मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र पर हत्या समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

    मोहनलालगंज। कोतवाली मोहनलालगंज के अतरौली गांव निवासी शिवकुमारी ने बताया उसके पति राजकुमार(36वर्ष) अपने चचेरे भाई रामजीत के साथ बुधवार को अपनी बाइक से गोसाईगंज के रामबक्शखेड़ा गांव में अपनी बुआ के बेटे के विवाह में शामिल होने गये थे,जहां से दोनो देर रात वापस घर आ रहे थे तभी सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सोनई कजेहरा गांव में आउटर रिगं रोड के अंडरपास के पास रंजिश में रामसेवक निवासी भोलाखेड़ा मजरा अतरौली थाना मोहनलालगंज ने अपने बेटे समरजीत के साथ मिलकर पति राजकुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी इस दौरान बचाने आये चचेरे देवर राम जी की भी पिटाई कर मरणासन्न दिया ओर उसे मरा जानकर मौके से भाग निकले।उधर से गुजरे राहगीरो की सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने घायल रामजी की सांसे चलती देख उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिये लोहिया अस्पताल भेजा।
    मृतक राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सू्चना दी,जिसके बाद परिवार के लोग व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने बताया मृतक की पत्नी शिव कुमारी की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर हत्या,हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी समरजीत को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।

    मृतक राजकुमार ने छ:माह पहले  किया था प्रेम विवाह

    मां कमला ने बताया बेटे राजकुमार की पत्नी की डेढ साल पहले कोरोना काल में मौत हो गयी गयी थी,जिसके बाद बेटे राजकुमार का भोलाखेड़ा गांव में रहने वाली रामसेवक की पत्नी शिवकुमारी से प्रेम प्रसंग चलने लगा ओर बेटे ने छः माह पहले शिवकुमारी से कोर्ट में जाकर प्रेम विवाह कर लिया था तब से शिवकुमारी पत्नी बनकर घर में रह रही थी।

    दूसरी पत्नी के पति व बेटे मानने लगे थे दुश्मनी

    शिवकुमारी से प्रेम विवाह करने के बाद उसका पति रामसेवक व बेटे समरजीत व करमजीत राजकुमार से दुश्मनी मानने लगे थे,जब भी वो राजकुमार के दरवाजे होकर कही जाते ओर अपनी मां शिवकुमारी को उसके घर के बाहर बैठा देखते थे तो आगबबूला हो जाते थे‌‌।मां कमला ने बताया आरोपियों ने बेटे राजकुमार को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी।आरोपियो‌ ने मौका मिलते ही बुद्ववार को ननद के घर से लौट रहे बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
    मां की भी हत्या करने पहुंचे थे,लगाये घर के चक्कर
    शिवकुमारी ने बताया पति राजकुमार की हत्या के बाद देर रात आरोपी रामसेवक व समरजीत ने उसकी हत्या करने के लिये बाइक से उसके घर के बाहर कई चक्कर लगाये लेकिन वो बाहर नही निकली जिसके चलते उसकी जान बच गयी,गुरूवार की सुबह आरोपी समरजीत बाइक से उसके घर आ धमका तो परिजनो ने उसे पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस उसे थाने ले गयी ओर सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस के आने पर उनके हवाले कर दिया।

    पहले मां अब पिता की मौत के बाद अनाथ हुये बच्चे

    कोरोना काल में पत्नी राजवती की मौत के बाद पति राजकुमार बेटे शनि व बेटी पारूल की मजदूरी कर परवरिश कर उनके लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था लेकिन अब पिता राज कुमार की मौत के बाद दोनो बच्चे अनाथ हो गये,वही बूढी मां कमला भी अपने बेटे के साथ रहती थी,गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद राजकुमार का शव देर शाम घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,बूढी मां कमला व बेटा शनि व बेटी पारूल पिता के शव से लिपटकर बिलख पड़ी,वही दूसरी पत्नी शिव कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल था।भाई होरीलाल,देशराज व हंसराज समेत रिश्तेदारो की आंखो से भी आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular