Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊआंचल रस्तोगी ने जीता महाशिवरात्रि ओपन शतरंज टूर्नामेंट

    आंचल रस्तोगी ने जीता महाशिवरात्रि ओपन शतरंज टूर्नामेंट

    लखनऊ । आंचल रस्तोगी ने महाशिवरात्रि ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक 6.5 अंक जुटाते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) के तत्वावधान में  शहर के एक होटल में आयोजित इस टूर्नामेंट में  आंचल से आधे अंक से पिछड़े सईद अहमद दूसरे स्थान पर रहे।
    सईद ने पूरे टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर दी लेकिन छठे राउंड में आंचल से हार के बाद उन्होंने 7वे व अंतिम राउंड में जीत के साथ 6 अंक हासिल किये। सईद अहमद व पवन बाथम के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते सईद अहमद दूसरे व पवन बाथम तीसरे स्थान पर रहे।
     टूर्नामेंट में कमलेश कुमार केशरवानी ने वेटरन (60 साल से अधिक) श्रेणी में 4.5 अंक हासिल करते हुए पहला पायदान हासिल किया। वेटरन वर्ग में आरपी  गुप्ता दूसरे और अजीत कुमार श्रीवास्तव तीसरे पायदान पर रहे।
    इस टूर्नामेंट में  ऐमान अख्तर ने सर्वश्रेष्ठ महिला की ट्रॉफी जीती। ऐमान अख्तर और जुसफिका लिलियम लोबो के समान 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते  ऐमान पहले व जुसफिका दूसरे स्थान पर रही।इस श्रेणी में पूजा कश्यप को 2.5 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।
    समापन समारोह में सर्व शक्ति पीठ ट्रस्ट के प्रदेश समन्वयक डॉ अनूप श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान किए। सभी प्रतिभागियों को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धूप और अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
     
    RELATED ARTICLES

    Most Popular