Friday, September 13, 2024
More
    Homeलखनऊशनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद जागरण के साथ ही विशाल भंडारे...

    शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद जागरण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन

    अशोक सिंह

    लखनऊ। नगराम  के करोरा गांव में श‌निवार के दिन शनिदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद जागरण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंची समाजसेविका अपर्णा यादव ने मंदिर में शनिदेव की विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर आयोजक अतुल चौरसिया ने समाजसेविका अपर्णा यादव को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।वही शनि जागरण में गायको ने शनिदेव महाराज के सुंदर सुंदर भजनो को सुनकर ग्रामीणो को झूमने पर मजबूर कर दिया।सुबह से देर शाम तक चले भंडारे में क्षेत्र के हजारो लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर भाजपा विधायक अनिल सिहं,सपा विधायक अम्ब्रिश पुष्कर, मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, ब्लाक प्रमुख गोशाई गंज विनय वर्मा,नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान,समाजसेवी गोविंद तिवारी,नितिन तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी सहित काफी सख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular