जाह्नवी कपूर और राजुकमार राव स्टार फिल्म ‘रूही’ आज 11 मार्च रिलीज हो चुकी है। फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई थी। 2018 में आई ‘स्त्री’ के फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि उस ही प्रोडक्शन के तले बनी ‘रूही’ भी अच्छी होगी, दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि अगर अच्छी न हुई तो उससे कमतर भी नहीं होगी। हालांकि यह फिल्म ना तो लोगों को ज्यादा हंसा पाई ना ही डराने मे कामयाब हुई।
‘रूही’ की कहानी
फिल्म में एक छोटे कस्बे के दो दोस्त भंवरा पांडेय राजकुमार राव और कतन्नी (वरुण शर्मा) रूही (जाह्नवी कपूर) के चक्कर में फंस जाते हैं। दोनों जर्नलिस्ट बने हैं और पार्टटाइम किडनैपिंग करते हैं। ‘पकड़वा विवाह’ के लिए होने वाला एक दूल्हा उन्हें रूही को किडनैप करने के लिए हायर करता है। दोनों को देखने में तो रूही साधारण लड़की लगती है लेकिन बाद में पता चलता है कि उसकी उस पर अफजा की आत्मा ने कब्जा किया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भंवरा को रूही से प्यार हो जाता है
वरुण शर्मा ने जीता दिल
वरुण शर्मा ने राजकुमार राव को कड़ी टक्कर दी है, उनके एक्सप्रेशंस से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ काबिल-ए-तारीफ है। राजकुमार राव ने भी ठीक काम किया है लेकिन ‘स्त्री’ से तुलना करें तो उतने ब्रिलिएंट नजर नहीं आए।
फिल्म- रूही
निर्देशक- हार्दिक मेहता
कास्ट- जाह्नवी , राजकुमार राव, वरुण शर्मा