सौरभ
निगोहां में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतमाता की शोभायात्रा निकाली निगोहा मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के हजारो कार्यकर्ता शामिल हुये । अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गई । जहाँ तिरंगे के साथ रथ पर भारतमाता विराजमान थी।
इस शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने स्वागत किया शोभायात्रा का रथ निगोहां कस्बा समेत आसपास के आधा दर्जन से अधिक गावों में पहुचा इस दौरान भारत माता के जयकारों की गूंज ग्रामीण इलाको में भी सुनाई दी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला । निगोहा कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में देशभक्ति के गीतों और भारत माता के स्वरूप से माहौल राष्ट्रप्रेम से ओत प्रोत हो गया। रास्ते में लोगों ने पुष्पवर्षा की और भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम के जयघोष गूंजते रहे।
यात्रा कई गावों का भ्रमण कर निगोहा गांव में मां अन्नपूर्णा मंदिर दरबार तक गई जहां भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। निगोहा मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, संजीव शुक्ला अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इस शोभायात्रा में पैदल यात्रा कर भाजपा सरकार में किये गए विकास कार्यो का बखान करते रहे। वही इस अमृत महोत्सव शोभायात्रा में महामंत्री जसवंत वर्मा उपाध्यक्ष रामशंकर यादव राकेश सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष पति बच्चू लाल नागेश सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।