Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊस्वास्थ्य महानिदेशक ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर लगाई फटकार

    स्वास्थ्य महानिदेशक ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर लगाई फटकार

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब के साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्रा शौ शैया संयुक्त चिकित्सालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक देवव्रत सिंह ने डॉक्टरों द्वारा की जा रही लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। महानिदेशक ने हॉस्पिटल के एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया। जहां पोर्टेबल एक्सरे मशीन की प्रिंटिंग मशीन उपलब्ध न होने पर महानिदेशक ने सम्बंधित जिम्मेदार को मौके पर ही फोन लगाकर जल्द मशीन लगाने के आदेश दिए। जिसके बाद वह अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचे जहां मरीजों की भीड़ देखकर भड़क गये। उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीजों से बातचीत की।
    महानिदेशक ने कहा कि ऐसी लापरवाही नही चलेगी ,हॉस्पिटल के सीएमएस को निर्देश दिया कि जहां तक हो सके मरीजों का इलाज अस्पताल में ही किया जाये। छोटी-छोटी बीमारियों पर मरीजों को अन्य अस्पतालों में रिफर न किया जाये व मरीजों की देखभाल में हुई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अस्पताल में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रख्खा जाये।महानिदेशक ने अस्पताल में लगे पेयलज के लिये वाटर कूलर को भी देखा।शौ शैय्या के सीएमएस सुशील प्रकाश वर्मा ने बताया कि कई विभागों के डॉक्टर अभी हॉस्पिटल में नहीं है जिसे महानिदेशक को अवगत करवा कर तैनाती करने के लिये कहा गया है ताकि मरीजों को वापस न जाना पड़े। वहीं ओपीडी के ऊपर टीन शेड खराब हो चुकी है जिससे बारिश के समय हॉस्पिटल में पानी आ जाता है जिसे बदलवाने की मांग की गई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular