Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमकैसरबाग कोतवाली में किन्नरों ने नंगे होकर काटा हंगामा

    कैसरबाग कोतवाली में किन्नरों ने नंगे होकर काटा हंगामा

    पुलिसकर्मी ने किन्नरों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया

     

    लखनऊ। दंपति के आपसी विवाद में कैसरबाग कोतवाली पहुंचे किन्नरों ने नारेबाजी के साथ नंगे होकर हंगामा काटा । जिसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मी ने किसी तहर समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया। कैसरबाग प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी के मुताबिक थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी एक माह पूर्व हुई थी। छोटी-छोटी बातों को लेकर दम्पति में मनमुटाव हो गया और मारपीट की नौबत आ गई थी। जिसके बाद महिला ने पति के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
    पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था।
    कुछ दिन बाद दंपति के बीच फिर से लड़ाई-झगड़े होने लगे। इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला का भाई किन्नर समुदाए से जुड़ा है। महिला दोबारा पति के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। इसी बीच किन्नर समुदाए के लोग भी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की तो वह नग्न प्रदर्शन करने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि दंपति को काउंसलिंग सेंटर भेजा गया है। अगर काउसंलिंग के दौरान समझौता नहीं होता है तो पुलिस महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करेगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular