प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
विकास कार्यक्रमों की पुस्तिका का विमोचन
इस वार्ता के पूर्व मुख्यमंत्री का लोकभवन लखनऊ सभाकक्ष से एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी के सहयोग एवं सकारात्मक विकास के बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित 403 विधानसभा क्षेत्रों की एवं प्रदेश स्तर के 6 वर्षो पर आधारित विकास कार्यक्रमों की पुस्तिका एवं 403 विधानसभा की वार्षिक कार्यक्रमों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सभी 75 जिलों के मुख्यालयों पर किया गया। अयोध्या जनपद का कार्यक्रम प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही की अध्यक्षता में किया गया।
मंत्री का स्वागत किया गया
जिसमें उनका स्वागत अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद पद्यमसेन चैधरी द्वारा किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित अनेक मण्डल एवं जनपद के अधिकारी उपस्थित थे।
भव्य अयोध्या, दिव्य अयोध्या
मंत्री ने अयोध्या में किये गये अनेक विशेष कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि हमारी वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि आदि क्षेत्रों के अलावा अयोध्या के विकास के लिए भव्य अयोध्या, दिव्य अयोध्या बनाने के लिए बहुत प्रयास किया है।
प्रभारी मंत्री ने सभी से विकास में सहयोग करते हुये अयोध्या के ऐतिहासिकता को एवं अध्यात्मिकता को बनाये रखने का आहवान किया।
इस अवसर पर मीडिया के सहयोग के प्रति उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री द्वारा राजकीय इंटर कालेज में आयोजित किसान मेले की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा जिला योजना की बैठक में भाग लेकर जिला योजना का अनुमोदन किया।