लखनऊ। गोयल क्रिकेट अकादमी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में खेली जा रही प्रथम चौधरी मोहम्मद हबीब मेमोरियल अवध ओपन प्राइजमनी जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में यूपी पुलिस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
यूपी पुलिस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 145 रन ही बना सकी।
रोहित ने 43 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से 52 रन की पारी खेली। वही अतुल ने 21 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके।गोयल क्रिकेट अकादमी से विश्वजीत मिश्रा, मोहम्मद हासिम व विप्रज निगम ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में गोयल क्रिकेट अकादमी ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम से सार्थक दीक्षित ने 50 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से नाबाद 82 रन की पारी खेली। अनुज सिंह ने नाबाद 39 रन जोड़े। वही विप्रज निगम ने 15 रन का योगदान किया। यूपी पुलिस से एचएम रिज़वी ने 2 जबकि पुष्पेंद्र ने एक विकेट की सफलता हासिल की।