Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशसचिव व उप महानिदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण  

    सचिव व उप महानिदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण  

    टीएचआर प्लांट, उद्यमिता केंद्र, पीएम आवास और अमृत सरोवर आदि कार्यों का लिया जायजा

    मोहनलालगंज। ब्लॉक मोहनलालगंज के अंतर्गत डिघारी और हुलास खेड़ा गांवों में गुरुवार को सचिव और उप महानिदेशक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने चल रही विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर लाभार्थियों वह अन्य लोगों से बातचीत कर जायजा लिया। गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शैलेश कुमार सिंह सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और गया प्रसाद उप महानिदेशक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने राजधानी लखनऊ के ब्लॉक मोहनलालगंज के अंतर्गत डिघारी और हुलास खेड़ा गांव में भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया।
    गुरुवार को उक्त टीम सबसे पहले डिघारी गांव पहुंची जहां पर टीएचआर प्लांट पर कार्यरत सरिता, राधा और सुमन से प्लांट की जानकारी प्राप्त कर प्लांट में लगी मशीनों और गोदाम का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपरोक्त टीम ग्राम पंचायत हुलास खेड़ा के मजरा मेल खेड़ा में निर्मित अमृत सरोवर पर पहुंच कर मौजूद मनरेगा मजदूर से बातचीत कर जानकारी ली।
    वित्तीय वर्ष 2021 22 मेड़ई खेड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाभार्थियों शांती, संतकुमार और राम लाल के आवासों का निरीक्षण कर अन्य प्राप्त लाभों जानकारी ली। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022 23 मैं निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर लाभार्थी रामचरण से आवास प्राप्त होने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
    भारत सरकार की टीम ने हुलास खेड़ा में उद्यमिता केंद्र पर बीसी सखी सरला यादव और सुलोचना से कार्य की जानकारी ली। शैलेश कुमार सिंह सचिव ने बीसी सखी सरला यादव से रुपए 2500 की धनराशि निकलवाने की पूरी प्रक्रिया को देखा। सखी सुलोचना से दो श्रमिकों ने कुछ धनराशि निकलवाई।
    विद्युत सखी अजय लक्ष्मी और रजनी सिंह से भारत सरकार की टीम ने जानकारी दी तथा मौजूद मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मो० अर्शी असगर ने रुपए 360 का बिल जमा कराया। शैलेश कुमार सिंह सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और गया प्रसाद उप महानिदेशक ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हुलास खेड़ा में उद्यमिता केंद्र में मौजूद लोगों से वार्ता कर और अमृत सरोवर के कराते गये कार्यों की सराहना किया।
    भारत सरकार की उपरोक्त टीम के द्वारा ब्लाक मोहनलालगंज के दोनों गांवों में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश, मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सीडीओ लखनऊ रिया केजरीवाल, उपायुक्त ग्रामीण विकास (ग्रामीण आवास), जिला विकास अधिकारी लखनऊ, परियोजना निदेशक लखनऊ, उपायुक्त स्वरोजगार लखनऊ और बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular