केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर तथा उत्पाद शुल्क आयुक्तालय लखनऊ के कार्यालय परिसर मे हिन्दी दिवस-२०२१ समारोह का आयोजन किया गया | उक्त आयोजन मे राजभाषा अनुभाग द्वारा 01 सितंबर से 15 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत हिन्दी भाषा की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी निबंध, हिन्दी अनुवाद, हिन्दी भाषण एवं कंप्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गईं |
इस अवसर पर हिन्दी मे पूरे वर्ष सरकारी कामकाज करने वाले अधिकारियों को एवं इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को आयुक्त्त, ललन कुमार जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया गया | पुरस्कृत हुये अधिकारियों मे श्री बाबूलाल, बबलू कुमार गुप्ता, प्रशांत मिश्र, हरे कृष्ण, प्रखर शर्मा, दीपशिखा, रोहिताश कुमार, मो० ताहिर, संदीप पाण्डेय, गौरव सिंह एवं मनीष कुमार ओझा रहे |
इस अवसर पर आयुक्त, ललन कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई | उन्होने अपने वक्तव्य मे सरकारी कामकाज मे हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया | हिन्दी दिवस-२०२१ के शुभ अवसर पर माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार के संदेश का वाचन किया गया समारोह मे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त, अनिल प्रसाद, संयुक्त आयुक्त एवं निकिता दुबे उप आयुक्त रश्मिकान्त सहायक आयुक्त, मीनाक्षी तन्खा, विपिन कुमार वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे | आयोजन का संचालन प्रदीप तिवारी, निरीक्षक ने किया |