Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊपैरालंपिक-2024 में भारतीय पैरा शटलर जीतेंगे आठ पदक, महिलाओं की होगी अधिकतम...

    पैरालंपिक-2024 में भारतीय पैरा शटलर जीतेंगे आठ पदक, महिलाओं की होगी अधिकतम भागीदारी : गौरव खन्ना

    पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल व बीडब्लूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेताओ को किया गया सम्मानित

    लखनऊ। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्टार पर लगातार परचम लहरा रहे है। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में हुए पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में 6 स्वर्ण, एक रजत और 7 कांस्य सहित 16 मैडल जीतने के बाद हुई बीडब्लूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण सहित 16 पदक जीते थे।

     

    pix-3-780x470
    पैरालंपिक-2024 में इंडियन पैरा शटर जीतेंगे आठ मेडल, महिलाओं की होगी अधिकतम भागीदारी: गौरव बेटियां

    इन पदक विजेताओ का आज वापसी के बाद लखनऊ में इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशक सत्य प्रकाश पटेल और शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर राना कृष्ण पाल सिंह ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    इस अवसर पर भारतीय पैरा बैडमिंटन के मुख्य कोच कोच गौरव खन्ना (द्रोणाचार्य अवार्डी) ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित 4 पदक जीतकर ऐतेहासिक सफलता हासिल की है द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता गौरव खन्ना ने शटलरों की वर्तमान फसल को ढालने के लिए देश की पहली पैरा-बैडमिंटन अकादमी गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी (जीकेईबीए) की शुरू की थी। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 167 स्वर्ण, 155 रजत और 228 कांस्य पदक सहित 637 पदक जीते है ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular