Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज में बने शिव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों संग शिवलिंग का रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना की।जिसके बाद पुलिसकर्मियों को प्रसाद का वितरण किया गया।
कोतवाली मोहनलालगंज परिसर में बने भव्य शिव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी सख्या में कस्बे के लोगो सहित पुलिस कर्मियों के परिवारो ने पूचा अर्चना की। देर शाम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने एसएसआई प्रभात दीक्षित सहित पुलिसकर्मियों संग कोतवाली के शिव मंदिर में पुरोहित की मौजूदगी शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की।रुद्राभिषेक के समापन पर पुलिसकर्मियों सहित मौके पर मौजूद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।