-कजरी तीज पर मेले व दंगल का हुआ आयोजन
-14सरकारी दुकानों व खेल मैदान का चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन, आवंटियों को सौंपी दुकानों की चाभियाॅ
Manoj Kumar Yadav
मोहनलालगंज। मंगलवार को जबरौली गांव में कजरी तीज पर्व पर पौराणिक मेले व दंगल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने दंगल में पहुंचकर पहलवानों का उत्सावर्धन किया।उन्होने अखाड़े में पहुंचकर लखनऊ के पहलवान योगेन्द्र यादव व रायबरेली के पहलवान सचिन सिंह का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारम्भ कराया,जिसके बाद दोनों ही पहलवानों ने अखाड़े में अपने-अपने दांव-पेच दिखाये लेकिन अन्त में पहलवान योगेन्द्र यादव ने सचिन सिंह को पटकनी देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।मुख्य अतिथि ने विजेता पहलवान योगेन्द्र यादव को माला पहनाकर व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। दंगल में दूर-दराज के जनपदों से पहुंचे पुरूष, महिला पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाये।
प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी ने मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी का माल्यार्पण कर स्मृति स्वरूप गदा भेंट कर सम्मानित किया।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में प्रति वर्ष परम्पारिक रूप से कजरी तीज के दिन दंगल व पौराणिक मेले का आयोजन किया जाता है।
मेले में रायबरेली के गायक रामकेश यादव ने वीर रस आल्हा गायन प्रस्तुत किया, वहीं देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर बीडीओ निशान्त राय, ग्राम प्रधान रेनू अवस्थी, वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, प्रधान ललित शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे, प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, राज कुमार सिंह, सूरज अवस्थी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
चेयरमैन ने सरकारी दुकानों व खेल मैदान का किया उद्घाटन
मोहनलालगंज विकासखंड के जबरौली ग्राम पंचायत में खड़गेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बनाई गयी 14 सरकारी दुकानों समेत बच्चों के खेल मैदान का मंगलवार को मुख्य अतिथि यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बीडीओ निशान्त राय व प्रधान रेनू अवस्थी की मौजू्दगी में फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होने पुरूष व महिला आवंटियों को दुकानों की चाभी भी सौंपी।मुख्य अतिथि ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में ग्रामीणो को विस्तार से बताया।बीडीओ निशान्त राय ने बताया राज्य वित्त/पन्द्रहवां वित्त आयोग वर्ष 2021-22 से 14 दुकानों समेत महात्मा गांधी नरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराया गया था।इस मौके पर एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव, अवर अभियन्ता रवीन्द्र यादव, सचिव विनोद कुमार गौड़, पंचायत सहायक दीप्ति त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे।