Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक के मार्गदर्शन में बुधवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज के रानीखेड़ा में स्थित एस.डी.वी. एकेडमी में पढ़ने आने वाले छात्र व छात्राओं को आई टी बी पी के जवानों ने शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन कर शस्त्रों के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया और शस्त्रों को कैसे उपयोग किया जाता है और कैसे बचाव किया जाता है और किस पार्ट को क्या कहा जाता है सहित अनेक प्रकार की जानकारियां देकर जागरूक किया और बच्चों द्वारा पूछे गए अनेक प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देकर व समझाकर जागरूकता की अलख जगाई जिसमे आई टी बी पी के कमांडेंट सिद्धार्थ कुमार व असिस्टेंट कमांडेंट बलकार सिंह का अहम योगदान रहा।
वही बच्चे भी शस्त्रों का ज्ञान व आत्मरक्षा के बारे में जानकारी पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जय हिंद बोलकर जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षकों सहित प्रबंधक व प्रधान लवकुश यादव मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा संघ, मण्डल लखनऊ मौजूद रहे।