Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे मनरेगा के तहत करायेगा कार्य

    पूर्वोत्तर रेलवे मनरेगा के तहत करायेगा कार्य

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में महात्मा गॉधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य कराने की तैयारी आरम्भ हो गयी है। बुधवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की उपस्थिति में वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गत रेलवे विभाग के कार्यो को कराये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

    मनरेगा कार्यालय लखनऊ से आई आई टी कोडिनेटर निहारिका सिंह एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एश्वर्य अस्थाना ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मनरेगा की कार्यप्रणाली एवं रेलवे द्वारा श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान के लिए जिला स्तर पर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कैसे किया जाये, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

    मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे मण्डल में आने वाले सभी जिलों के जिला अधिकारियों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रेलवे में मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान किया जायेगा। मण्डल में रेलवे द्वारा श्रमिकों से लेवल क्रॉसिंग के संपर्क मार्ग के निर्माण रेलवे स्टेशनों के सम्पर्क मार्ग के निर्माण एवं रखरखाव, ब्रिज के कार्य, झाड़ियॉं आदि हटाने का कार्य एवं रेलवे की जमीन पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जा सकता है।

    इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (तक0) गौरव गोविल, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) संजय, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्ध आरके सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धमेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, उपमुख्य इंजीनियर/निर्माण अरून कुमार, मण्डल वित्त प्रबन्धक तौकीर अहमद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular