Tuesday, February 11, 2025
More

    सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

    अशोक सिंह

    लखनऊ :-  नगराम कस्बा के कटरा मोहल्ला  में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गयी । आयोजक के अनुसार 10 सितंबर से शुरू कथा का समापन 17 सितंबर को होगा । समापन अवसर पर विशाल भंडारा व जवाबी कीर्तन का आयोजन कया जाएगा ।  श्रीमद् भागवत कथा आयोजक मंडल समिति प्रमुख संदीप शुक्ला उर्फ नीलू शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मे  सीतापुर से पधारे  कथावाचक पंडित पंकज पांडे मधुकर जी महाराज  कथा की अमृत वर्षा करेंगे । क्षेत्र के गांव से लेकर नगर पंचायत के भक्त प्रेमी कार्यक्रम में पहुंचेंगे । कार्यक्रम मे आयोजक समिति के  मुन्ना गुप्ता अवधेश गुप्ता शिव भगवान गुप्ता विनय गुप्ता लल्लू वर्मा राजेश कश्यप सज्जन लाल कश्यप सचिन तिवारी मोनू तिवारी सीताराम गुप्ता मुकेश कश्यप अनुराग कश्यप जय कीर्ति वर्मा समेत समस्त भक्तगण उपस्थित रहकर कथा श्रवण करेंगे ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular