Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । बुधवार की आधी रात निगोहां में पुलिस ने खनन कर रहे जेसीबी व डम्फर को पकड़कर सीज कर दिया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से अवैध खनन दिन रात चल रहा था। बुधवार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई निगोहां पुलिस ने डम्फर और जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया है।
निगोहां थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब दो बजे सूचना मिली कि निगोहां के उतरांवा में खनन कर डंपरों से मिट्टी ले जाई जा रही।इसकी सूचना पर जब मौके पर पहुचे तो मौके से एक जेसीबी और एक डम्फर पकड़े मिला।वही अन्य डम्फर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।मौके पर खनन का कोई परमीशन चालक नहीं दिखा पाए।