Monday, September 16, 2024
More
    Homeक्राइमनिजी स्कूल के चौकीदार को पीटकर किया लहूलुहान

    निजी स्कूल के चौकीदार को पीटकर किया लहूलुहान

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। सीतापुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी लवकुश ने बताया वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल में चौकीदार है, मंगलवार की देर शाम स्कूल के पास स्थित एक दुकान में सामान लेने गया था।
    जहां गुमटी में गैस-चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले अखिलेश कुमार यादव शराब के नशे में धुत था। गाली-गालौज करने लगा,विरोध करने पर लोहे की सरिया से पिटाई कर लहूलूहान कर घायल कर दिया। आस-पास मौजूद लोग बचाने को दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।जिसके बाद घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
    इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इलाज के लिये भेजा गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular