Monday, September 16, 2024
More
    Homeलखनऊआरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 24 रन से हराया

    आरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 24 रन से हराया

    •  जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग

    लखनऊ। आरईपीएल क्रूसेडर्स ने मैन ऑफ द मैच शुभम चौबे (62) व रवि सिंह (50) की शानदार उपयोगी पारी के बाद धारदार गेंदबाजी के सहारे ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 24 रन से हराया। चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में इस मैच में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10 रन पर टीम के शीर्ष दो विकेट पवैलियन लौट गए थे। सलामी बल्लेबाज शाश्वत पाण्डेय ने 32 रन का योगदान किया।

    शाश्वत पाण्डेय ने शुभम चौबे के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की लेकिन फिर टीम ने 93 रन के कुल स्कोर पर शाश्वत के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया। इसके बाद शुभम चौबे (62) व रवि सिंह (50) ने बढ़िया पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी। शुभम चौबे ने 70 गेंद की अपनी पारी में 2 चौके व 2 छक्के जड़े जबकि रवि सिंह ने 47 गेंदों पर 7 चौके से 50 रन बनाये और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। इसके अलावा हिमांशु सिंह ने 17 रन जोड़े।

    ध्रुव क्रिकेट अकादमी से सुजल तिवारी ने 40 रन और निखिल गुप्ता ने 35 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। आदर्श सिंह को एक विकेट मिला। जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 192 रन ही बना सकी और जीत से 24 रन दूर रह गयी। टीम को शुरुआत में ही झटके लगे और 38 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गए थे।

    इसके बाद निखिल गुप्ता (67 रन, 96 गेंद, 6 चौके) व अविरल कनौजिया (40 रन, 60 गेंद, 4 चौके) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद विवेक चौहान ने 22 रन और मोहम्मद दानिश ने 14 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

    आरईपीएल क्रूसेडर्स से क्षितिज मिश्रा ने 21 रन और धनंजय यादव ने 35 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। अभय द्विवेदी ने दो विकेट लिए। शाश्वत पाण्डेय को एक विकेट मिला। लीग में कल 7 फरवरी को ध्रुव क्रिकेट अकादमी व यूथ क्रिकेट क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular