Saurabh Singh
लखनऊ । निगोहां के बरवलिया गांव में सात दिवसीय विराट शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्ण आहुति के बाद बुधवार को भण्डारे का कार्यक्रम करके सम्पन्न हुआ। यज्ञ कार्यक्रम में ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
निगोहां के बरवलिया गांव में डॉ. श्री राम शुक्ल द्वारा सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कराया गया जिसमे दूर-दूर से आये वक्ताओं और सन्तों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को अनेको प्रसङ्ग सुनाये साथ ही सदैव सत्य बोलने अपने माता-पिता व गुरु की आज्ञा का पालन करने की बात कही। हवन-पूजन यज्ञ कार्य के पश्चात बुधवार को भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे लालबिहारी मिश्र,जगदत्त बाजपेई,रामेश्वर बाजपेई, पू.क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित, प्रधान त्रिवेणी प्रसाद व विमलेश बाजपेई सहित अन्य ग्रामवासियो व क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर प्रसाद प्राप्त किया।।