अशोक सिंह
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ अभियान के अंतर्गत ग्राम अमवा मुर्तजापुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओ की बैठक को संम्बोधित करते हुए सपा के क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सपा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई गयींं।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल में किसान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है,अरबो रुपये मंदिर के नाम पर आया चंदा हड़प कर लिया । भाजपा सकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना धरातल पर नही उतर सकी नगराम गंगा गंज जर्जर गड्ढा युक्त सड़क जो चलने लायक भी नही बची है सरकार उसका पुनरूद्धार तक नही करा सकी है वहीं समेसी से कुबहरा पचौरी होते हुए मोहन लाल गंज मार्ग जर्जर मार्ग की मरम्मत तक सरकार नही करा पाई है।
इस सड़क से तहसील मुख्यालय जाने वाले ग्रामीणों को परेसानियों का सामना करना पड़ता है । विधायक द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं से 2022 केआगामी विधान सभा में सपा को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाये जाने की अपील की गयी । बैठक में मुख्य रूप से मायाराम वर्मा, जिला सचिव सह प्रभारी रमेश राही, राम किशोर रावत, गजराज रावत,ने अपने विचार व्यक्त किए।तथा प्रधान श्रवण रावत,जिला उपाध्यक्ष लो.वाहिनी दिनेश यादव,सज्जन लोधी बीडीसी,मोहम्मद सत्तार, सर्वेश यादव, राजकुमार रावत, परीदींन रावत,सन्तराम रावत सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।