Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊप्रदेश के प्रधानों व पंचायत राज्य के अधिकारियों ने विकास कार्यो का लिया...

    प्रदेश के प्रधानों व पंचायत राज्य के अधिकारियों ने विकास कार्यो का लिया जायजा

    सूरज अवस्थी

    लखनऊ । मंगलवार को  प्रदेश के 31 जनपदों के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकरियो एवं ग्राम विकास अधिकारी की टीम विकासखण्ड मोहनलालगंज के अंतर्गत ओडीएफ ग्राम पंचायत लालपुर पहुचकर कराये गये विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों तथा वेस्ट स्टेबलाइजेशन पॉन्ड, पंचायत लर्निंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, हर घर नल जल, एस एल आर एम सेंटर, सी एस सी, ओपन जीम, प्ले ग्राउंड सहित अन्य विकास कार्यो को भी देखा। वही पंचायत राज्य निदेशालय से पहुचे  मनीष मिश्रा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से  अभिनव मिश्रा, अभिषेक गुप्ता तथा  कृष्ण प्रताप सिंह आदि ने भी ग्राम पंचायत का भ्रमण किया।
    इसके बाद   पंचायत भवन में सभी के साथ बैठक में ग्राम प्रधान गण व ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का प्रशंसा किया साथ ही यह तय किया कि  हमें भी इस गांव में कराए गए कार्यों का अनुसरण करते हुए अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य कराया जाना चाहिए। इससे ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा। इस   भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान  नीरज पत्नी  काशी प्रसाद, विकासखंड मोहनलालगंज से सहायक विकास अधिकारी पंचायत  अशोक कुमार यादव,  मुकेश बाजपेई, ग्राम पंचायत अधिकारी,  अरुण कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी तथा  उत्तम कुमार,  अरुण कुमार ब्लॉक कॉर्डिनेटर,  मणिकांत, कंप्यूटर ऑपरेटर  भ्रमण टीम के साथ उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular