Saturday, September 14, 2024
More
    Homeब्रेकिंग-न्यूज़वन डे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, विराट-गिल का सैकड़ा...

    वन डे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, विराट-गिल का सैकड़ा व सिराज का चौका

    • श्रीलंका को 317 रन से हराया, भारत -390/5 (50 ओवर ), श्रीलंका -73/10 (22 ओवर)

    तिरुवनंतपुरम । शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

    एकदिवसीय क्रिकेट में इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। भारत के 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम सिराज (32 रन पर चार), मोहम्मद शमी (20 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (16 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 22 ओवर में सिर्फ 73 रन ही बना सकी जो मेहमान टीम के इतिहास का चौथे सबसे कम स्कोर है। आशेन बंडारा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

    भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 96वीं जीत है जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड है।
    श्रीलंका का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो 19 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।
    कोहली ने 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पांच विकेट पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया।

    कोहली ने अपना 46वां एकदिवसीय और कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जो श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है। उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया। टीम ने 22 रन तक ही अविष्का फर्नांडो (01) और कुसाल मेंडिस (04) के विकेट गंवा दिए।

    सिराज ने अविष्का फर्नांडो को स्लिप में गिल जबकि मेंडिस को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया चरित असलंका भी एक रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी गेंद को प्वाइंट पर अक्षर पटेल के हाथों में खेल गए। नुवानिदु इसके बाद सिराज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि इस तेज गेंदबाज ने वानिंदु हसरंगा (01) को बोल्ड करके श्रीलंका का स्कोर 10वें ओवर में पांच विकेट पर 37 रन किया।

    सिराज ने अपने अगले ओवर में चमिका करूणात्ने को (01) को रन आउट किया जबकि कुलदीप यादव ने कप्तान दासुन शनाका (11) को बोल्ड करके श्रीलंका को सातवां झटका दिया।

    वांडरसे के कनकशन (सिर में चोट लगना) सब्सटीट्यूट के रूप में उतरे दुनिथ वेलालागे भी तीन रन बनाने के बाद शमी की गेंद पर कुलदीप को कैच दे बैठे। भारतीय पारी के 43वें ओवर में विराट कोहली के चौके को रोकने के लिये आशेन बंडारा डीप स्क्वेयर लेग से और वांडरसे डीप मिडविकेट से दौड़े और टकरा गए।कुलदीप ने कुमारा (09) को बोल्ड करके श्रीलंका की पारी का अंत किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular