बाइक सवार को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया
लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने जा रहे बाइक सवार को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक के पिता ने पुलिस को दबंगों की शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
सेंधरवा गांव निवासी मंगल प्रसाद गौतम ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसके पुत्र विकास व महेंद्र मोटरसाइकिल से रहीमाबाद स्थित भटपुरवा गांव मेला देखने जा रहे थे। तभी कहला गांव के पास सड़क पर यूके लिपटिस पेड़ की कटी हुई डाले पड़ी देख वहीं रुक गए।
इसी बीच महेंद्र के मोबाइल पर फोन आ गया और वह बात करने लगा। तभी अचानक कहला गांव निवासी नियाज़ अहमद और चार उनके साथियों ने पीछे से आकर गंदी गंदी गालियां देने लगे विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें धारदार हथियार से मारने पीटने लगे।
राहगीरों को आता देख हमलावर महेंद्र का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। इसी दौरान उसका भतीजा पीछे आ गया और मारपीट की पूरी जानकारी घर पर फोन करके दी। जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
घायल अवस्था में महेंद्र को इलाज के लिए भेजा। घायल महेंद्र के पिता मंगल प्रसाद ने दबंगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।