Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमपुलिस की लापरवाही से हो रही यातायात व्यवस्था चौपट

    पुलिस की लापरवाही से हो रही यातायात व्यवस्था चौपट

    Manoj Kumar Yadav

     लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में गोसाईगंज मार्ग पर लगने वाले रोड जाम से राहगीरों को परेशानी झेलनी पडती है, जाम के चलते आए दिन रोगी वाहन भी जाम का शिकार होते है, तहसील आने वाले प्रापर्टी डीलर व वादकारी मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग पर कारें सडक पर खड़ी कर चले जाते है। जिससे जाम लग जाता है। कस्बा मोहनलालगंज को जाम की समस्या छुटकारा नहीं मिलता दिख रहा है, जाम की समस्या का मुख्य कारण तहसील कार्यालय आए प्रापर्टी डीलर व वादकारी है, प्रापर्टी डीलर उपनिबंधक कार्यालय में जमीन की खरीद फरोख्त के लिए आते है और सड़क के दोनो तरफ कार खडी कर गायब हो जाते है।
    जिसके बाद गुजरने वाले वाहनो को जगह ही नहीं मिल पाती है और रोड जाम हो जाती है, जाम की समस्या से लोगो ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की लेकिन सडक पर बेतरतीब खड़े वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल गंज अखिलेश मिश्रा ने बताया गोसाईगंज मार्ग पर अवैध रूप से चार पहिया वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये अभियान चलाया जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular