Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeसोशल ट्रेंडिंगमुखड़ा सलोना अँखियों में करुणा है साईं नाथ मेरे...

    मुखड़ा सलोना अँखियों में करुणा है साईं नाथ मेरे…

    लखनऊ। कुर्सी रोड गौराबाग स्थित श्री साईं बाबा का नवम स्थापना दिवसोत्सव व श्री साईं हॉस्पिटल की वर्षगांठ पर शनिवार को बाबा की भव्य पालकी निकाली गई। शाम को श्री साईं भजन संध्या में भक्तों ने साईं बाबा के भजनों के साथ भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
    स्थापना दिवसोत्सव का शुभारम्भ सुबह साईं बाबा के मंगल स्नान व पूजन से हुई। इसके बाद हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड बाजे व आतिशबाजी के बीच साईं बाबा की पालकी निकाली गई।
    पालकी हॉस्पिटल परिसर से कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया चौराहा होते हुए वापस परिसर पहुँच कर समाप्त हुई। यात्रा में पुरुषों व महिलाओं के साथ शामिल बच्चो के जोश को सूरज की तपिश भी कम नहीं कर सकी। शाम को भजन संध्या में गायक चंदन एंड पार्टी ने भजन संध्या में बाबा का गुणगान किया। बरेली के डीके राजा, दिल्ली के इशरत जहां, फतेहपुर के सुशील साँवरिया व मुरादाबाद की शिल्पी कौशिक ने मुझको तुम्हारी जुदाई मार डालेगी.., मुखड़ा सलोना अँखियों में करुणा, है साईं नाथ मेरे बाबा तेरे बिन मैं कुछ नहीं..,चलो शिरडी के द्वारे तुम्हे साईं पुकारे..जैसे भजनों  की माला को ऐसा पिरोया की पांडाल में मौजूद लोग मस्ती में नाचने लगे।
    इस दौरान पूरा पांडाल बाबा के जयकारों से गूँजता रहा। सिम्मी तिलकधारी ग्रुप द्वारा झांकी प्रस्तुति की गई। राधा कृष्ण की होली व भगवान शिव की झाँकी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के आयोजक व हॉस्पिटल प्रबन्धक डॉ सन्दीप कुमार, वैभव, अनुष्का, हेमन्त कुमार मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, जयकरन सिंह, नीलेश सोनकर, बीरेंद्र मौर्या, प्रवीण वर्मा, अजय त्रिपाठी, अंजली सिंह, अर्चना, अवंतिका, सुलोचना मौर्या, रंजीत यादव, प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री, आनंद कुनार, अरुणेंद्र वर्मा, कुंअर सिंह समेत बड़ी संख्या में साईं भक्त मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular