UP Transport Corporation ने दो ARM को किया निलंबित (Suspended)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director of UP Transport Corporation two arm suspended ) ने राजेश कुमार-111. प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, फजलगंज / माती डिपो (Fazalganj / Mati Depot) को जिनके विरुद्ध अपने मूल कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने एवं शिथिलता बरतने, स्वेच्छाचारिता पूर्वक कार्य करने, डिपो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा / संरक्षण देने एवं माती डिपो की वाहन संख्या यू०पी० 77एन 2313 में कुल 15 यात्री यात्रारत थे, जिसमें से 14 यात्री लखनऊ से कानपुर एवं 01 यात्री लखनऊ से उन्नाव के लिए कुल 15 बिना टिकट पकड़े जाने खराब ईटीएम मशीन निर्गत कराये जाने
फजलगंज डिपो का लोड फैक्टर एवं कैश कलेक्शन कम प्राप्त किये जाने, अपने अधीनस्थ मागों की समुचित चेकिंग न करने/ कराये जाने, चालकों/परिचालकों से निर्धारित मानक से कम संचालन कराये जाने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, डिपो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने उच्चाधिकारियों / मुख्यालय के निर्देशों / आदेशों की अवहेलना करने, अपने कर्तव्यों / निगम के प्रति निष्ठावान न रहने,आदि गंभीर आरोपों के संबंध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
Two ARMs suspended.
एक अन्य प्रकरण में श्री अजय कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उप्र परिवहन निगम, विन्ध्यनगर डिपो, वाराणसी क्षेत्र जिनके विरुद्ध, अपने दायित्वों / कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता बरतने परिचालकों के साथ दुरभिसन्धि कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने आदि गम्भीर आरोपों के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।