Saturday, September 14, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशजंगली जानवरों के लिए बिछाए तार की चपेट में आकर युवक की...

    जंगली जानवरों के लिए बिछाए तार की चपेट में आकर युवक की मौत

    सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ में रविवार की मध्य रात्रि जंगली जानवर मारने के लिए बिछाए गए बिजली तार के चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पथगडी़ निवासी किशुन ने बताया कि उनकी तीन बकरी देर रात तक घर पर नहीं आई थी जिसको खोजने के लिए वह अपने बेटे 32 वर्षीय राकेश के साथ निकला।

    गांव से लगभग एक किमी दूर जंगल की ओर ज़ब वह लोग पहुंचे तो अज्ञात लोगों द्वारा जंगली जानवर मारने के लिए जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊंचा बिछाया गए बिजली के नंगे तार की चपेट में राकेश आ गया और करेंट से वहीं तड़प – तड़प कर मर गया। बताया कि बेटे को तड़पता देख मै कुछ नही कर सका।

    मृतक का साथी उमाशंकर ने बताया कि राकेश रात्रि आठ बजे डाला से मजदूरी करके घर के लौटा था। मृतक दो भाइयों और चार बहनो में घर का बडा और कमासुत लड़का था। एक माह पूर्व राकेश को एक लड़की पैदा हुई है जिसमें घर में खुशियों का माहौल था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मौके पर पहुंच गए। तहकीकात और पूछताछ करने के बाद शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से राकेश की मौत हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular