Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊटीम इंडिया की दिल्ली फतह, कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

    टीम इंडिया की दिल्ली फतह, कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

    दिल्ली। टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए।

    इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला जिसे हमारी टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है।

    दूसरी ओर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 549 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं, जबकि भारतीयों में कोहली का नंबर दूसरा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular