Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊजय गोसाई बाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

    जय गोसाई बाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

    Manoj Kumar Yadav 

    मोहनलालगंज। मंगलवार को मोहनलालगंज के डेहवा गांव में जय गोसाईं बाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि समाजसेवी राम प्रसाद वर्मा ने शुभारम्भ किया।पहले दिन टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए पहला मैच जालिम खेड़ा और कल्ली के बीच खेला गया निर्धारित 10-10 ओवर के इस मैच मे जालिम खेड़ा ने पहले खेलते हुए 78 रन बनाए मैदान में उतरी कल्ली की टीम ने 79 रन के लक्ष्य को बिना एक भी विकट खोये 4 ओवर मे हासिल कर शानदार तरीके से मैच जीत लिया| कल्ली टीम के बल्लेबाज शेखर ने मैन आफ द मैच की ट्राफी हासिल की |दूसरा मैच कैथी और आदर्श शिक्षा निकेतन के बीच खेला गया जिसमे कैथी ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर मे 158 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए आदर्श शिक्षा निकेतन की टीम 10 ओवर मे 130 रनों पर आउट हो गई और कैथी ने 28 रनों से मैच जीत लिया| इस अवसर पर मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत एडवोकेट, सुरेन्द्र मौर्या, राहुल मौर्या, अजय मौर्या, अंकित राजपूत, बीरेंद्र मौर्या, अंकुर राजपूत, ऋषभ, रत्नेश शर्मा, लल्लन मौर्या मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular