आठ KhoKho टीमें अयोध्या में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
लखनऊ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्राइजमनी स्कूली KhoKho चैंपियनशिप में लखनऊ के ब्राइटलैंड इंटर कालेज की बालिका KhoKho टीम को मोस्ट टैलेंटेड टीम घोषित किया गया है। बालिका वर्ग में प्रयागराज ने वाराणसी और बालक वर्ग में गोरखपुर ने बिजनौर को हराकर Championship ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता शाहजहांपुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व नामित सदस्य अवधेश दीक्षित के साथ बंडा ब्लाक प्रमुख डा. ओमप्रकाश ने किया। इस चैंपियनशिप में 62 जिलों की 72 टीमों ने भाग लिया।इस दौरान सुपर आठ टीमों का चयन किया गया है।
ब्राइटलैंड इंटर कालेज बालिका खो खो टीम- शगुन शर्मा (कप्तान), गरिमा (उप कप्तान), कृतिका सिंह, नैन्सी, अदिति सिंह,नव्या कश्यप, आयुषी गुप्ता, आयुषी गौतम, द्रुति शुक्ला, माहिका मिश्रा, अनन्या दीक्षित तथा शिवांगी यादव। कोच जयशिखा गौतम, मैनेजर – मुस्कान कनौजिया। बालिका वर्ग में प्रयागराज ने वाराणसी और बालक वर्ग में गोरखपुर ने बिजनौर को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का समापन शाहजहांपुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व नामित सदस्य अवधेश दीक्षित के साथ बंडा ब्लाक प्रमुख डा. ओमप्रकाश ने किया इस चैंपियनशिप में 62 जिलों की 72 टीमों ने भाग लिया। आठ टीमों का चयन किया गया है। आठ टीमें अयोध्या में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।