Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बब्लू ने शुक्रवार को निगोहां, तमोरिया सहित दर्जन भर गांवो में डोर टू डोर जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बसपा को वोट देकर, क्षेत्र में विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सहभागिता निभाए।
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बब्लू ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओ संग निगोहा, तमोरिया, गोसाईगंज, शिवलर, कबीरपुर, रसूलपुरआशिक अली सहित दर्जन भर गांवों में पहुंचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाये कर लोगो से अपने लिये वोट मांगे।
इस दौरान देवेन्द्र कुमार पासी ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और कहा कि मौजूदा वक्त में प्रदेश में अराजकता, अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और महंगाई का बोलबाला है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का साथ देकर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें जिससे प्रदेश में अनुशासन, महिलाओं की सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर काम हो। इस दौरान कई स्थानों पर बसपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया एवं पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, सेक्टर प्रभारी सुरेश राव, विधानसभा प्रभारी बुद्वसेन आनन्द, राजेश द्विवेदी, राहुल गौड़, सुनील वर्मा, मलखान रावत सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।