अमेठी। डीएम राकेश मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा ने बुधवार को गौरीगंज के राजगढ़ में स्थित वृद्धाश्रम पहुंची। वहां उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को लांच पैकेट भी बांटे और पौधारोपण भी किया।
अमेठी में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए डीएम राकेश मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा आज जिला मुख्यालय गौरीगंज के राजगढ़ में स्थित वृद्धाश्रम पहुंची, जहां वृद्धाश्रम की अधीक्षिका वहीदा खान द्वारा गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। आभा मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माला व पुष्प चढ़ाया और वहां पर उपस्थित वृद्धजनों को लंच पैकेट व सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया।
उन्होंने वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों का हालचाल पूछा और आंखों की जांच और इलाज हेतु कैम्प लगाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को कितने प्रेम और स्नेह के साथ पालते हैं फिर भी मां बाप के बूढ़े होने पर बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं। आज के परिवेश में यह बहुत ही विचारणीय विषय है। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि मां बाप के बूढ़े होने पर उनका ख्याल रखें।
पढें : रहस्यमय परिस्थिति में महिला समेत दो नाबालिग बच्चों की मौत, पति अस्पताल में भर्ती
उन्हें भोजन दवाई समेत जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएं तथा उन्हें अपने साथ रखें। किसी भी परिस्थिति में मां-बाप को अपने से दूर न करें। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में पौधरोपण किया और वृद्धाश्रम के रसोईघर व अन्य कक्षों का निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया और उपस्थित बुजुर्गों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वृद्धाश्रम प्रबन्धक वाहिदा खान, भंडार प्रभारी सुस्मिता सिंह, लेखाकार सुधांशु समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।