Wednesday, November 13, 2024
More
    Homeलखनऊहसन अख्तर की गेंदबाजी से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ फाइनल में

    हसन अख्तर की गेंदबाजी से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ फाइनल में

    लखनऊ: क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने गौतम बुद्ध आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में फरीदाबाद हरियाणा की टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सिद्धार्थनगर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में लखनऊ की जीत में मैन ऑफ़ द मैच हसन अख्तर ने 7 विकेट झटके और आतिफ साजिद व शिवम पाण्डेय ने अर्द्धशतक जड़े।
    मैच में फरीदाबाद हरियाणा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गया। हरियाणा से रोहन देशवाल ने 37, युवक कुंडू ने 20 व चेतन शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया।
    क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से हसन अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.4 ओवर में 7 रन देकर 7 विकेट हासिल किये। कप्तान विप्रज  निगम को एक विकेट मिला।
    जवाब में  लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने सधी बल्लेबाजी के सहारे 21.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। लखनऊ से आतिफ साजिद ने 35 गेंदों पर 55 रन और शिवम पाण्डेय ने 58 गेंदों पर 52 रन बनाये. हरियाणा से पीयूष व चेतन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सरफराज अंसारी ने  मैन ऑफ़ द मैच लखनऊ के हसन अख्तर को सम्मानित किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular