Monday, September 9, 2024
More
    Homeलखनऊसमय से अस्पताल पहुँचे डॉक्टर तो हो मरीज का इलाज

    समय से अस्पताल पहुँचे डॉक्टर तो हो मरीज का इलाज

    -राम सागर मिश्र शौ सैय्या संयुक्त चिकत्सालय में डॉक्टरो की मनमानी
    – सरकारी अस्पताल में दवा-इलाज के समुचित इंतजाम होने का दावा हवा-हवाई

    Rajpratap Singh

    लखनऊ।बख्शी का तालाब के साढ़ामऊ में स्थित राम सागर मिश्र शौ सैय्या संयुक्त चिकत्सालय में डॉक्टरो की मनमानी के चलते दूर दराज से अपना इलाज कराने आये मरीजों समेत तीमारदारों को समय पर डॉक्टरों के अस्पताल न पहुंचने के कारण घण्टों इलाज की आस में बाहर बैठ कर इंतजार करना पड़ रहा है।
          उपमुख्यमंत्री व स्वस्थ्यमंत्री ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों में पहुंच कर औचक निरीक्षण कर उनकी दशा सुधारने का सतत प्रयास कर रहे हैं।मगर राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के राम सागर मिश्र शौ शैया अस्पताल के मदमस्त डॉक्टरों की मनमानी के चलते अपना बेहतर इलाज कराने को लेकर मरीज प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भाग रहे हैं।अस्पताल में समय से डॉक्टरों के न पहुंचे की सूचना पर स्थानीय संवाददाता द्वारा इस हकीकत की पड़ताल की गई तो डॉक्टरों की मनमानी उजागर हो गई।
    आपको बता दें कि सुबह के लगभग नौ बजे थे पर कई महिला व पुरूष डाक्टरों के कच्छ में ताला लटक रहा था जबकि इलाज कराने आए मरीज व तीमारदार इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड कच्छ में भी डॉक्टर नदारद थे।मरीज मनोज कुमार निवासी दाउदनगर आईएम ने बताया कि वह सुबह करीब 8 बजे अस्पताल आ गए थे।
    लेकिन अब लगभग 9:30 बजने वाला है। अभी तक उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी अल्ट्रासाउंड करने वाले नहीं आए इसी तरह रामपुर निवासी विमल कुमार ने बताया कि वह भी लगभग 8:30 बजे आए थे धामा मऊ निवासी जगदीश 7:50 पर अल्ट्रासाउंड कच्छ पर आ गए थे अभी तक ना ही उनका पर्चा जमा हुआ है और ना ही अल्ट्रासाउंड कराया गया जबकि उनके सहायकों से बात करने की कोशिश की गई पर उन्होंने किसी तरह की बात करने से मना कर दिया।इतना ही नहीं स्त्री रोग चिकित्सक भी 9 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंची थी जबकि दर्जनों की संख्या में तीमारदार उनका इंतजार कर रहे थे।
    खुद समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे सीएमएस
    जिम्मेदारों के द्वारा अपने नियत समय पर अस्पताल न पहुंचना भी बड़ी लापरवाही का संकेत है आपको बता दें कि पड़ताल के बाद जब संवाददाता हॉस्पिटल के सीएमएस सुशील प्रकाश वर्मा के कार्यालय के बाहर सुबह करीब 10 पहुंचे तो सीएमएस भी नादारद मिले कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वह अभी अस्पताल नही आये हैं।
    राम सागर मिश्र शौ शैया संयुक्त चिकित्सालय सीएमएस सुशील प्रकाश वर्मा  ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों के बैठने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक है।अगर समय पर डॉक्टर नहीं पहुंच रहे हैं तो निरीक्षण किया जायेगा वहीं अनुपस्थित मिलने पर कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular