Saturday, September 14, 2024
More
    Homebjpमदरसों को और आधुनिक बनाया जाएगा -दानिश आजाद अंसारी

    मदरसों को और आधुनिक बनाया जाएगा -दानिश आजाद अंसारी

    बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से किया जाए लागू

    लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव  09 से 15 अगस्त तक सभी मदरसों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख एवं निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्रधुन एवं ब्रास बैंड का वादन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायगे।

    यह भी पड़े-पिछड़ी जाति के बेरोजगार युवक व युवतियों कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अंतिम तिथि 12 अगस्त

    लंबित प्रकरणों का ससमय किया जाए निस्तारण

    पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज विधानसभा स्थित तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाए। इस अवसर पर मदरसों में बच्चों की प्रभात फेरियां निकलें। मदरसों में तिरंगा लाइटिंग कराई जाए एवं सभी मदरसों में स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों से संबंधित आलेख पढ़कर बच्चों को सुनाई जाए।

    यह भी पड़े-प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15-16 अगस्त को, रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी

    विभागीय परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करायें

    पूरे कार्यक्रम का सेल्फी/रील/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर एवं नमो ऐप पर अपलोड किया जाए। जिससे कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी हो सके। पंचायतीराज मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग द्वारा संचालित मदरसा ई-लर्निंग ऐप (मेला) को सभी बच्चों को डाउनलोड करायें ताकि इस ऐप का उचित उपयोग किया जा सके। इस मोबाइल ऐप के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। छात्र-छात्रा इस ऐप को डाउनलोड कर उसमें उपलब्ध पाठय सामग्री का अपने अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पड़े-मनरेगा श्रमिको के लिए 3600 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि जारी

    सभी मदरसों में धूमधाम से मनाया जायेगा शताब्दी महोत्सव

    एससीईआरटी टीम द्वारा शिक्षकों के अभिमुखीकरण के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) पर ओरियन्टेशन माडयूल तैयार किया गया है। इस संबंध में कुल 22 वीडियो भी बनाये गये हैं। मदरसा शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को इस नई तकनीकी की जानकारी दी जाए। एआई तकनीक का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग एवं गूगल मैप में बेहतर ढंग से बच्चे कर सकते हैं। पंचायतीराज मंत्री ने छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिले, इस संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई से 31 अक्टूबर के मध्य आवेदन कराकर पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं 17 नवम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य आवेदन कराकर दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक लाभ अल्पसंख्यक छात्रों को मुहैया करायें।

    यह भी पड़े-सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस बना नंबर-1,13 लाख से अधिक हुए फॉलोअर्स

    अल्पसंख्यकों को दी जा रही छात्रवृत्ति में किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो

    किसी भी जनपद से छात्रवृत्ति को लेकर शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि मदरसों में चरणबद्ध तरीके से बायोमैट्रिक व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए। आधार आधारित बायोमैट्रिक में आ रही समस्याओं की जगह पर फेस/फिंगर बायोमैट्रिक का कड़ाई से अनुपालन कराये। बायोमैट्रिक व्यवस्था छात्रों के बेहतरी के लिए है न कि परेशानी के लिए। उन्होंने डिजिटल मैपिंग के साथ जीयो टैगिंग से संबंधित कार्ययोजना बनाकर मदरसों में कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिये। साथ ही मण्डलवार प्रभारी बनाये जाने के निर्देश दिये, जिससे कि प्रभावी मॉनीटरिंग भी किया जा सके।

    यह भी पड़े-पाकिस्तान में खेलना है कि नहीं यह सरकार तय करेगी : बीसीसीआई उपाध्यक्ष

    उन्होंने आईजीआरएस, आरटीआई एवं कोर्ट केस से संबंधित लंबित प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रमों एवं विभाग की बेहतरी के लिए बंद रहे राजकीय डिग्री कालेजों, राजकीय आईटीआई, राजकीय पालीटेक्निक, इण्टर कालेजों से संबंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।

    यह भी पड़े-मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

    बैठक में मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के कल्याण के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना की जानकारी अधिक से अधिक छात्रों को हो सके। मदरसों को और अधिक आधुनिक बनाया जाए। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को एआई तकनीकि से जोड़ते हुए उन्हें नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराई जा सकती हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण  मोनिका एस गर्ग, निदेशक जे0 रिभा, विशेष सचिव रमेश चन्द्र, राम प्रताप विमल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular