समाजसेवी ने समरसता भोज का किया आयोजन
मनोज कुमार यादव
लखनऊ। मोहनलालगंज में समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम समरसता भोज करता है। इसलिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण है। समाज एकजुट रहेगा, तो विरोधी शक्तियां भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी। एकजुटता समाज के विकास को मजबूती प्रदान करेगी।
धर्मावत खेड़ा में कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अधिवक्ता अमरेन्द्र सिंह ने बताया की समरसता भोज विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा था। बीते कोविडकाल के दौरान आयोजन नहीं हो सका।जिसके चलते इस भागदौड़ भरे जीवन में फुर्सत के पलो में अपनों के साथ एकत्रित नहीं हो सके।
इस भोज का एकमात्र मकसद एकत्रित होकर एकजुट रहने का संकल्प लेकर विरोधी शक्तियों को परास्त करना मुख्य उद्देश्य है। इसी मौके पर मोहनलालगंज तहसील बार एशोसिएशन के आगामी होने वाले बार चुनाव के महामंत्री पद के प्रबल दावेदार शिव अटल सिंह चौहान ‘अटल’ को भोज में पहुंचे और समर्थन देने का भी संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बार अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, श्रवण कुमार यादव, महामंत्री रामलखन यादव, एडवोकेट अमर पाल सिंह, आशीष राय, सचिन द्विवेदी, पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, केपी यादव और मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ‘सत्यम’ सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं समेत समाजसेवी मौजूद रहे।