Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊएक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत प्रतियोगिता का आयोजन

    एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत प्रतियोगिता का आयोजन

    एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन विविध विधाओं के कलाकार कर सकते है प्रतिभाग कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी कलाकार भाग ले सकते हैं
    लखनऊ। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग जनपद लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर, 2021 को किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन कई विधाओं में किया जायेगा।
    यह विधाएंः-लोकनृत्य (फोक डान्स), लोकगीत (फोक सांग), एकांकी (वन-एक्ट प्ले) क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन)। इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी कोई भी कलाकार भाग ले सकता है। कलाकरों की आयु 13 वर्ष से कम एवं 29 वर्ष से अधिक न हो।
    इस कार्यक्रम में उच्च कोटि का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इच्छुक कलाकार अपने जन्म तिथि एवं पहचान के प्रमाण की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ संबंधित विधा में अपना पंजीकरण  11, अक्टूबर, 2021 तक विकास भवन, ए-ब्लाक इन्दिरा नगर, सर्वोदय नगर, लखनऊ स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular