Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊसरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिये प्रधान संघ एसडीएम से...

    सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिये प्रधान संघ एसडीएम से मिला

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ । तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र के नदौंली ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिये प्रधान रीना सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत तहसील अफसरों से कई शिकायते की थी,लेकिन तहसील प्रशासन ने प्रधान की शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था,जिससे नाराज महिला प्रधान पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत सैकड़ो ग्रामीणो के साथ तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करने के साथ एसडीएम को त्यागपत्र भी सौपा था,हालाकि एसडीएम की मान-मनौव्वल व अवैध कब्जे हटाये जाने के आश्वासन के बाद वापस लौट गये थे।
    गुरूवार को पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मोहनलालगंज ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह (बब्लू) की अगुवाई में मस्तीपुर प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, निगोहां प्रधा‌न अभय दीक्षित, सलेमपुर अचाका प्रधान विकास पटेल, नंदौली प्रधान प्रतिनिधी आईपी सिंह, दहियर प्रधान प्रतिनिधी राजू, बृजेश वर्मा, सुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के साथ एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य से उनके कार्यालय में मिलकर नाराजगी व्यक्त करते हुये जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाये जाने की बात कही। एसडीएम ने प्रधान संघ के अध्यक्ष समेत सभी प्रधानों को विगत दो दिनों में गठित राजस्व टीम द्वारा जांच के बाद सभी सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाये जाने का आश्वासन दिया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular