लखनऊ। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बीकेटी में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस के अवसर पर समापन समारोह, संस्थान के महानिदेशक, राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रमुख सचिव, हिमांशु कुमार एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 सत्रों में कुल 940 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12 सत्रों में 610 ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना है। मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिभागी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये नये फ्रेमवर्क 2022 के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपेक्षात्मक निर्देश दिया कि अपने-अपने विकासखण्डों को आदर्श बनाने के लिये सरकार एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सापेक्ष उत्कृष्ट कार्य करें। जिससे ग्रामीण जनमानस में आप जैसे सरकारी अधिकारियों की लोकप्रियता में वृद्धि हो तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का सकारात्मक दृष्टि से मूल्यांकन किया जा सके। आशय यह था कि समाज में निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विकास की किरणें अवश्य पहुँचे। खण्ड विकास अधिकारी गांव और गरीब के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारें। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संस्थान परिसर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कुछ प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।