Sunday, October 13, 2024
More
    Homeक्राइमदस हजार का ईनामी शातिर अपराधी साथी संग गिरफ्तार

    दस हजार का ईनामी शातिर अपराधी साथी संग गिरफ्तार

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। थाना निगोहां इंस्पेक्टर जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि  बुधवार को गौवंशीय पशुओं का वध कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 10हजार के ईनामी शातिर अपराधी मो०आलम निवासी चमरौली थाना दरियाबाद, बाराबंकी व उसके साथी जलील उर्फ भूरा निवासी जमुनाखेड़ा, कईथर थाना दही चौकी उन्नाव को थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में गौवंशीय पशुओं के वध कर उनके मांस की तस्करी की फिराक में मौजूद होने की सूचना पर आईजी की सर्विलांस व पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गयी तो दोनो मौके से भगाने लगे,जिन्हे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनो शातिर अपराधियों को पकड़कर जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से गौवंशीय पशुओ के वध में प्रयुक्त होने वाले दो छुरे बरामद किये।
    थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ कि गयी तो शातिर अपराधी मो०आलम ने निगोहां, मोहनलालगंज, बछरावां में गौवंशीय पशुओ के वध की चार घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात कबूली। इंस्पेक्टर ने बताया दोनो शातिर अपराधियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित पूर्व में दर्ज गौवध निवारण अधिनियम के मुकदमों में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया‌।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular