Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊजाम के झाम से मुक्त होगा शहर

    जाम के झाम से मुक्त होगा शहर

    लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए  महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
    जिसमे शहर के विभिन्न चौराहों के सम्बन्ध में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार व जाम की समस्या से निजाद पाने के लिये विचार-  सम्बन्ध में आयुक्त सभाकक्ष में

    विमर्श कर निर्देश दिये।
    जिसमे नगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिये जो भी सड़के मरम्मत योग्य है उनकी टेण्डरिंग करा लिया जाये।  मुख्य मार्ग जिसमें पब्लिक का आवागमन ज्यादा रहता है उन सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर किया जाये।
    बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि अवध चौराहे पर वेडिंग जोन, पार्किंग, साइनेज, अतिक्रमण हटाना, रोटरी के आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। चौराहे के 50 मीटर के अन्दर कोई भी वाहन की पार्किंग न की जाये।
    सड़कों पर अवरोध उत्पन्न करने वाले विद्युत के खम्भों को हटाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिया।
    उन्होंने कहा कि दुबग्गा, चारबाग व कमता के चौराहों के जाम की समस्या से निजात पाने हेतु कार्य योजना बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular