जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियां में इस साल मार्च में 12वीं की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी को बिठाने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े-राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतरा जाए-उपमुख्यमंत्री
बता दें कि इस मामले में ओसियां में केन्द्राधीक्षक पुखराज चाण्डक की तरफ से 4 मार्च 2023 शिकायत दर्ज कराई गई थी। सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया की फलोदी जिले के मतोड़ा थानान्तर्ग पल्ली निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया गया है। इस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा के समय स्कूल के छात्र यशवर्धन सिंह के स्थान पर डमी छात्र सुखरम व हरीश बेरड के स्थान पर डमी छात्र रेवन्तराम द्वारा परीक्षा देते समय सन्देह होने पर पूछताछ की गयी। जिसमे दोनों छात्र फर्जी परीक्षा देते पाए गए।
यह भी पढ़े-जयपुर : टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा की हालत नाजुक
पकड़ा गया आरोपी था वांछित
एसपी राममूर्ति ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश जाट पीछे लम्बे समय से वांछित चल रहा था। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी फर्जी व डमी परीक्षार्थी के रूप में स्वंय व अन्य परीक्षार्थी से सौदा कर उन्हें बोर्ड व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठाता था। बता दें की इस प्रकरण में चार अन्य को भी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।