Rajpratap Singh
लखनऊ।इटौंजा थाना के महिंगवां चौकी अंतर्गत अरिगवां निवासी शिवदर्शन (60)मंगलवार की रात करीमनगर में अपनी दुकान पर सोने के लिये गये थे बुधवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं वापस आये तो परिजनों ने शिवदर्शन की तलाश की मगर उनका कोई पता नही चल सका इसकी सूचना परिजनों ने इटौजा पुलिस को दी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है युवक की तलाश की जा रही है युवक की फ़ोटो को शोसल मीडिया पर शेयर करके भी पता लगाया जा रहा है।