लखनऊ। एसटीएफ ने चरस की तस्करी कर रहे दो तस्कारों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के मुताबिक सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जनपद शाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र डिउरिया मोड़ तिराहा पर एक कार में मौजूद है। जिनके पास भारी मात्रा में चरस है। जिसे वह तस्करी करके बेचने जा रहे है। जिस पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान सतीष कुमार निवासी जनपद गोण्डा व विवेक कुमार श्रीवास्तव निवासी रूपईडीहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि विपिन श्रीवास्तव व विवेक श्रीवास्तव तीनों लोगों की मुलाकात नेपाल के रहने वाले सराफत से हुई। सराफत के माध्यम से असरफ निवासी काठमांडू नेपाल से करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। सराफत ने चार पहिया वाहन से मादक पदार्थ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश कैराना, शिमला व अन्य जगह पर पहुंचाने के एवज में 50 हजार रुपये प्रति चक्कर देने की बात कही।
जिसके बाद हम लोग तैयार हो गये और प्रति माह लगभग 04 चक्कर लगा लेते हे । आरोपी ने बताया कि असरफ के बताये गये स्थान पर नेपाल के चनरौटा बाजार के पास दीदी नाम की महिला के घर से सामान को गाड़ी में बनी कैविटी में लोड कर हम लोग कैराना में मुन्नी को और शिमला में तीन लोगों को माल सप्लाई करते हैं।
वहीं रास्ते का खर्चा जो माल लेता है उससे एक लाख रुपये अतिरिक्त लिया जाता है। वहीं माल का पैसा सीधे असरफ अपने खाते में या अन्य माध्यम से ले लेता है। गाड़ी उपलब्ध कराने का काम विपिन श्रीवास्तव करता है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।