अशोक सिंह
लखनऊ :- हालत में पड़े नगराम गंगागंज मार्ग का पुनरुद्धार न कराये जाने से आवागमन मे परेशानी झेल रहे राहगीरों की ससमस्याओं को लेकर बीते माह जुलाई में विधायक अंबरीष पुष्कर की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध एव नाराजगी जाहिर करते हुए जर्जर गड्ढा युक्त नगराम गंगागंज मार्गपर गंगागंज व खवासखेड़ा गांवो के पास धान रोपाई कर विरोध जताते हुए सड़क निर्माण की मांग की गई थी।
15 अगस्त तक सड़क का निर्माण न कराए जाने पर विरोध स्वरूप इस मार्ग पर धरना दिए जाने की घोषणा की गई थी ।
अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का काम शुरू न कराए जाने से 24 अगस्त दिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा मोहन लाल गंज से सपा विधायक अम्ब्रीष पुष्कर के नेतृत्व में हरदोईया नहर रेगुलेटर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
विधायक अंबरीश पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।