Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा सेक्टरों में बूथ प्रभारियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभाएं कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। 23 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
सपा उम्मीदवार पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में सेक्टर व बूथ प्रभारियों सहित नुक्कड सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की कट्टर समर्थक और पार्टी की संस्थापक सदस्य हैं। मोहनलालगंज पूर्व में लोकसभा सांसद रह चुकी हैं।
उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं मुख्यता मोहनलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेल ओवर ब्रिज और गंगागंज से नगराम जर्जर रोड जिसके निर्माण के लिए आम नागरिकों व सपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न किसान संगठनों ने आंदोलन तक किया जिसे बनवाने के अलावा मोहनलालगंज में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए एक महिला महाविद्यालय की स्थापना कराना सर्वप्रथम कार्य होंगे।
इसका सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। सपा प्रत्याशी के समर्थन में अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व बार एसोसिएशन मोहनलालगंज अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र जायसवाल, एडवोकेट श्रवण कुमार यादव, महामंत्री बार एसोसिएशन रामलखन यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे सत्यम,
वरिष्ठ सपा नेता वीर बहादुर सिंह, अमरपाल सिंह, एडवोकेट अमरेंद्र प्रताप सिंह, नवनीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, विधानसभा उपाध्यक्ष मो० रईस, विनोद वर्मा प्रधान, मनोज यादव, विपिन यादव, गुड्डू यादव, कुलदीप यादव, राजकिशोर रावत, महिला जिला सचिव सरोज यादव, चांदनी चौरसिया, बूथ प्रभारी बृजेंद्र यादव, कुसमा, सत्रोहन रावत, अशोक, इमरान, अमन और कपिल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुशीला सरोज के समर्थन में उदवत खेड़ा, दहियर, दाउदनगर, खुजौली, करोरा, बलसिंह खेड़ा, समेसी सेक्टर में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। वहीं शाह मोहम्मदपुर अपैया में सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज के समर्थन में सभा का भी आयोजन किया गया।